ऐसे बनाइए एग ब्रोकोली सलाद, ये है रेसिपी 

By: Meenakshi Tyagi 12th November 2021

एक्सपर्ट के मुताबिक, सलाद खाना शरीर के लिए फायदेमंद होता है.

इससे शरीर को जरूरी मात्रा में पोषक तत्व प्राप्त होते हैं. यह आपके वजन को भी कंट्रोल में रखता है.

आपने उबले अंडे से बने कई तरह के सलाद का स्वाद लिया होगा, लेकिन एग ब्रोकोली सलाद खाने में स्वादिष्ट होने के साथ सेहतमंद भी होता है. 

आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी. 

सबसे पहले एक बर्तन में कॉर्न और ब्रोकोली डाल दें.

अब अंडे की स्लाइस काटकर इसपर रख दें.

काली मिर्च पाउडर, काला नमक और चाट मसाला डालकर मिला लें. 

तैयार है मिक्स एग ब्रोकोली सलाद. नींबू का रस डालकर सर्व करें. 

खान-पान की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...