बच्चों को खूब पसंद आएगा ये चीजी पास्ता, जानें विधि 

By: Meenakshi Tyagi 19th November 2021

पास्ता खाना हर किसी को अच्छा लगता है और खासतौर पर बच्चों को तो यह बहुत पसंद आता है. 

इसे बहुत ही आसान है. आइए आज जानते हैं चीजी पास्ता की रेसिपी. 

 सबसे पहले मीडियम आंच पर एक पैन में पानी डालकर नूडल्स उबाल लें.

दूसरी तरफ हरी मिर्च और शिमला मिर्च को पतला लंबा काट लें.

नूडल्स के उबलते ही इन्हें छानकर ठंडे पानी से धो लें. इससे ये आपस में चिपकेंगे नहीं.

अब मीडियम आंच पर एक पैन में तेल गरम करें.

तेल के गरम होते ही हरी मिर्च, शिमला मिर्च, बेबी कॉर्न और लहसुन डाले दें.

इनके हल्का भुनते ही टोमैटो केचप डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.

नूडल्स और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं और आंच बंद कर दें.

तैयार है चीजी पास्ता. चीज डालकर सर्व करें.

खान-पान की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...