स्मूदी स्वाद और सेहत दोनों से भरपूर होती है.
यूं तो आपने कई तरह की स्मूदी का स्वाद लिया होगा, लेकिन आज कुछ नया ट्राई करने के लिए बनाएं बनाना ड्राई फ्रूट स्मूदी.
आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी.
सबसे पहले केले को छील कर इन्हें टुकड़ों में काट लें.
अब ग्राइंडर जार में केले, बादाम, काजू, अखरोट, किशमिश, कोकोनट मिल्क, इलायची पाउडर और आइस क्यूब्स डालकर ग्राइंड कर लें.
स्मूदी को गिलास में निकाल लें.
तैयार है बनाना ड्राई फ्रूट्स स्मूदी. कटे हुए पिस्ता डालकर सर्व करें.