पिज्जा का सच

2
पर्यावरण चुका रहा है पिज्जा की कीमत

विशेषज्ञों ने पाया कि पिज्जा बनाने वाले फूड स्टोर प्रदूषण की बड़ी वजह बन गए हैं.

pexels.com

3
साउ पाउलो है पिज्जा राजधानी

साउ पाउलो में पिज्जा स्टोर की संख्या 8000 है. वहां हर रोज 10 लाख पिज्जा तैयार होते हैं.

pexels.com

4
आखिर पिज्जा कितना कीमती है?

यहां 7.5 हेक्‍टेयर युकेलिप्टस के जंगल हर महीने काटे जाते हैं, ताकि इन पिज्‍जा स्टोर का काम चल सके.

pexels.com

5
क्यों जलाई जाती है लकड़ी?

लकड़ी जलाने वाले स्टोव में क्रिस्पी और बढ़िया क्रस्ट वाला पिज्जा तैयार करने में आसानी होती है.

pexels.com

6
कितनी लकड़ी जलाई जाती है

पिज्‍जा स्टोर और स्टीकहाउस में हर साल 3,07,000 टन लकड़ी इसी वजह से जलती है.

pexels.com

7
सेहत पर ज्यादा बुरा असर

पिज्‍जा चिमनी जमीन के करीब होने की वजह से आम लोगों की सेहत पर ज्यादा बुरा असर डालती हैं.

pexels.com

8
पिज्जा कहां से आया ?

इटली के पास सैन विटालियानो से पिज़्ज़ा की शुरुआत हुई. आज वहां भी लकड़ी जलाने पर पाबंदी है.

pexels.com