घर में नहीं है डिशवॉश, किचन में रखीं इन चीजों से कोयले जैसी काली कड़ाही हो जाएगी नई

09 September 2024

aajtak.in

बर्तन धुलने जा रहे हैं और डिशवाश खत्म हो जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.

हम आपको किचन में रखी कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिससे काली और गंदी कड़ाही जैसे बर्तन को नए जैसा चमका सकते हैं.

बर्तनों को गर्म पानी से धोएं और उन पर बेकिंग सोडा छिड़कें.

सोडा को थोड़ा उबलने दें और स्पंज से रगड़ें. अगर प्लेटें चिपचिपी हैं, तो बेकिंग सोडा को बर्तनों पर 5-6 मिनट के लिए छोड़ दें.

 अच्छी तरह रगड़ने के बाद, बर्तनों को फिर से गर्म पानी से धोएं.

चावल के पानी में स्टार्च और साइट्रिक एसिड की मौजूदगी से बर्तनों से ग्रीस आसानी से निकल जाता है. चावल के पानी से बर्तनों को साफ करें.

Credit: Credit name

एक स्प्रे बॉटल लें, उसमें 1 कप पानी और 4-5 बड़े चम्मच सिरका डालें. बॉटल को अच्छी तरह से हिलाएं और बर्तनों पर स्प्रे करें.

बर्तनों को कुछ मिनट तक ऐसे ही रहने दें और फिर स्पंज और गर्म पानी का उपयोग करके अच्छी तरह से रगड़ें. बर्तन चमकने लगेगा.