23 दिसंबर 2022 By: Pallavi Pathak

सर्दियों में आता है आलस? ये हैक्स आसान करेंगे रसोई का काम

ठंड के मौसम में रसोई में बिना किसी झंझट के सभी काम निपट जाएं, बस यही चाहिए होता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

रसोई में काम को समय से और आसानी से खत्म करने के लिए आप कुछ हैक्स अपना सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

जब भी आप आलू उबालें तो उसमें फोर्क की मदद से छेद कर दें, यकीन मानिए आलू उबलने का समय आधा हो जाएगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

अक्सर दूध उबालते वक्त जरा सा ध्यान इधर उधर होता है तो वह बाहर आ जाता है इससे सफाई करने का काम बढ़ जाता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

दूध को उबालते वक्त भगोने के ऊपर अगर आप एक लकड़ी का चमचा रख दें तो दूध बाहर नहीं आएगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

लहसुन छीलना भी बहुत आफत का काम लगता है. ऐसे में सबसे पहले लहसुन को गर्म पानी में भिगो दें, ताकि जब यूज करना हो तो छिलके आसानी से निकल जाएं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

आप चाहें तो प्याज, टमाटर और लहसुन की ग्रेवी पहले से बनाकर फ्रिज में स्टोर करके रख सकते हैं ताकि आप झटपट खाना तैयार कर लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

कई बार कुकर में सीटी लगते वक्त दाल ढक्कन पर आ जाती, जिसे बाद में साफ करना मुश्किल हो जाता है, इससे बचने के लिए आप दाल में 2-3 बूंद कुकिंग ऑयल की डाल दीजिए.

Pic Credit: urf7i/instagram