हमेशा चमकती रहेंगी किचन की टाइल्स, इन टिप्स से हटेगी सारी जमी गंदगी

 02 August 2023

By: Aajtak.in

दाल या सब्जी में छौंक लगाते वक्त अकसर इसकी छीटें रसोई की स्लैप और टाइल्स पर लग जाती हैं.

Kitchen Tiles Cleaning Tips

रसोई के फर्श और स्लैप को तो हम अच्छी तरह साफ कर लेते हैं, लेकिन टाइल्स की सफाई नजरअंदाज कर देते हैं.

टाइल्स पर महीनों से जमी हुई कड़ी गंदगी को साफ करना मुश्किल लगता है. ऐसे में आप कुछ टिप्स अपनाकर इन्हें आसानी से चमका सकते हैं.

Credit: Freepik

रसोई की टाइल्स को साफ करने से पहले उसके आसपास से सारा समान हटा दें.

अब गरम पानी में कपड़ा भिगोएं और टाइल्स को एक बार पोंछ दें. इसके बाद डिशवॉशिंग जेल को टाइल्स पर छिड़क दीजिए.

Credit: Freepik

आप टाइल्स पर बेकिंग सोडा, नींबू और डिशवॉशिंग लिक्विड घोलकर भी लगा सकते हैं. इससे भी टाइल्स की सफाई आराम से हो जाएगी.

Credit: Freepik