साफ-सुथरा किचन न केवल दिखने में अच्छा लगता है बल्कि इससे हम कई बीमारियों से भी दूर रहते हैं.
किचन सिंक को हम साफ करते हैं लेकिन क्या आपने कभी इसके पाइप को अंदर से साफ किया है?
किचन सिंक के पाइप के अंदर काफी गंदगी और चिकनापन जमा होता है जिससे यह गंदा दिखता है. रसोई में इसकी बदबू भी फैल जाती है.
आइए जानते हैं आसानी से गंदे से गंदे पाइप को कैसे साफ किया जाए-
किचन सिंक के पाइप को साफ करने के लिए पहले उसे बाहर निकाल लें और उसे किसी खुली जगह पर साफ करें ताकि इसकी बदबू रसोई में न फैले.
एक बाउल में गर्म पानी करिए फिर उसमें डिशवॉश लिक्विड और 2-3 नींबू निचोड़ दीजिए. इस पानी को पाइप के अंदर डाल दीजिए.
एक लम्बी लकड़ी में आगे ब्रश या स्क्रब बांध दीजिए और पाइप के अंदर डालकर रगड़कर साफ कर लीजिए.
जब पाइप सिंक में फिट हो तो बर्तन धोने के बाद इसमें प्रेशर से पानी डालें ताकि गंदगी नीचे चली जाए.