सिंक गंदा होने पर रसोई में गंदगी नजर आती है साथ ही बदबू भी आती है.
सिंक को अच्छे से साफ करने के लिए आप कई तरीके आजमा सकते हैं जिससे सिंक चमकेगी भी और बदबू भी नहीं आएगी.
स्टेनलेस स्टील सिंक को साफ करने के लिए आपको बाजार में मिलने वाले क्लीनर की जरूरत नहीं पड़ेगी. रसोई में मौजूद चीजों से ही सिंक साफ कर सकते हैं.
सिंक साफ करने के लिए पहले उसमें मौजूद सारे कचरे को निकाल दें फिर इसे गर्म पानी से धो लें.
अब बेकिंग सोडा को पूरी सिंक में फैला दें, खास कर किनारों पर डालना ना भूलें.
बेकिंग सोडा के साथ सिंक को 10 मिनट छोड़ दें. फिर साबुन और स्क्रब से अच्छे से साफ करें.
सिंक को नींबू से रगड़कर साफ करने से सिंक चमकेगा भी और बदबू भी गायब हो जाएगी.
सिंक में पानी के धब्बे जाते हैं ऐसे में अगर बेकिंग सोडा में विनेगर मिलाकर साफ किया जाए तो आपको इनसे भी छुटकारा मिल जाएगा.