किचन सिंक की बदबू और गंदगी हटाने के लिए करें ये काम

8 March, 2022 30 Nov 2022 By: Pallavi Pathak

सिंक गंदा होने पर रसोई में गंदगी नजर आती है साथ ही बदबू भी आती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

सिंक को अच्छे से साफ करने के लिए आप कई तरीके आजमा सकते हैं जिससे सिंक चमकेगी भी और बदबू भी नहीं आएगी.

Pic Credit: urf7i/instagram

स्टेनलेस स्टील सिंक को साफ करने के लिए आपको बाजार में मिलने वाले क्लीनर की जरूरत नहीं पड़ेगी. रसोई में मौजूद चीजों से ही सिंक साफ कर सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

सिंक साफ करने के लिए पहले उसमें मौजूद सारे कचरे को निकाल दें फिर इसे गर्म पानी से धो लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब बेकिंग सोडा को पूरी सिंक में फैला दें, खास कर किनारों पर डालना ना भूलें.

Pic Credit: urf7i/instagram

बेकिंग सोडा के साथ सिंक को 10 मिनट छोड़ दें. फिर साबुन और स्क्रब से अच्छे से साफ करें.

Pic Credit: urf7i/instagram

सिंक को नींबू से रगड़कर साफ करने से सिंक चमकेगा भी और बदबू भी गायब हो जाएगी.

Pic Credit: urf7i/instagram

सिंक में पानी के धब्बे जाते हैं ऐसे में अगर बेकिंग सोडा में विनेगर मिलाकर साफ किया जाए तो आपको इनसे भी छुटकारा मिल जाएगा.

Pic Credit: urf7i/instagram