किचन सिंक में फंसा कूड़ा एक झटके में निकलेगा बाहर, अपनाएं ये ट्रिक

 26 Aug 2023

By: Aajtak.in

रसोई के गंदे बर्तन सिंक में रखे जाते हैं जिस वजह से सिंक के पाइप और नाली में कई बार कूड़ा फंस जाता है.

Credit: Getty Images

कूड़ा फंसने के कारण सिंक में पानी भरा रहता है जिसे निकालना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में बदबू भी आती है और बर्तन भी नहीं धुल पाते.

Credit: Getty Images

अगर आपके किचन सिंक में भी कूड़ा फंस गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है. किचन में रखे कुछ समान से ही आप मिनटों में सिंक को ड्रेन कर सकते हैं.

Credit: Getty mages

इसके लिए सबसे पहले किचन सिंक पाइप के ऊपर डिशवॉशर लिक्विड डाल दें.

Credit: Pixabay

लिक्विड के बाद 1 कप बेकिंग सोडा डाल दीजिए. अब 2 मिनट बाद इसमें गरम पानी डालिए. .

Credit: Pixabay

कुछ ही मिनटों में गंदगी सारी बाहर आ जाएगी. आप हर महाने इस तरह सिंक पाइप को साफ करेंगे को ड्रेनेज की परेशानी नहीं होगी. .

Credit: Getty Images