कोल्ड ड्रिंक की निकल गई है गैस? फेंकने के बजाए मिनटों में चमकाएं किचन सिंक

By Aajtak.in

04  May 2023

ठंडी-ठंडी कोल्ड ड्रिंक पीने में बड़ा मजा आता है. वहीं, अगर इसकी गैस निकल जाए तो यह मीठे शरबत जैसी हो जाती है.

गैस निकलने के बाद हर कोई कोल्ड ड्रिंक फेंक देता है लेकिन आप इसका इस्तेमाल किचन सिंक की सफाई में ले सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

किचन सिंक की चिकनाई साफ करने के लिए सबसे पहले सिंक में नमक छिड़ककर 10 मिनट के लिए छोड़ दें.

10 मिनट बाद इसमें चारों तरफ कोल्ड ड्रिंक डाल दीजिए.  

एक पैन में गर्म पानी करें और स्क्रब से रगड़ते हुए सिंक को साफ कर लें. गर्म पानी से एक बार सिंक को धो लें.

आपका किचन सिंक यकीनन चमक जाएगा.