रसोई में मसालों से लेकर दालों तक को हम डिब्बों में स्टोर करके रखते हैं.
Credit: Pixabay
रोजाना डिब्बे खोलने और बंद करने पर कई बार इनके ढक्कन ढीले हो जाते हैं. ऐसे में कुछ तरीके अपनाकर आप इन्हें फिट कर सकते हैं.
Credit: Pixabay
डिब्बे खरीदते वक्त ध्यान दें कि उनमें लॉक, कड़ी या हुक लगे हों.
Credit: Pixabay
डिब्बों के ढक्कन ढीले हो जाएं तो उसके ऊपर पॉलिथीन रखें और फिर ढक्कन लगाएं इससे भी ढीला ढक्कन टाइट हो जाते हैं.
Credit: Pixabay
समय-समय पर इन डिब्बों की लगी रबड़ी और चूड़ी बदलवा लें. इससे यह हमेशा ठीक रहेंगे.
Credit: Pixabay
आप अपने प्लास्टिक के डिब्बों को टाइट करने के लिए रबर रिंग लगाएं, रबर लगाने के बाद ढक्कन लगाने से यह लूज नहीं होंगे और फिट रहेंगे.
Credit: Pixabay
डिब्बा खोलने और बंद करने के तरीके पर भी ध्यान दें. चूड़ी के हिसाब से घुमाते हुए ढक्कन को लगाएं.
Credit: Pixabay