खाना गिरने से काला हो गया गैस चूल्हा, 1 बार में ही जिद्दी दाग होंगे गायब

खाना बनाते समय गैस पर तेल मसाले गिरना बहुत सामान्य बात है.

गैस की आंच से जलकर ये खाद्य पदार्थ स्टोव पर जिद्दी दाग बनाने लगते हैं.

इन दागों को साफ करना मुश्किल होता है. कुछ ही दिन में इससे गैस पुराना नजर आने लगता है.

हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे गैस चूल्हे से जिद्दी दाग हटा सकते हैं और फिर नए जैसी चमक ला सकते हैं.

गैस चूल्हे पर जमे जिद्दी दाग को हटाने के लिए आप विनेगर और बेकिंग सोडा के साथ नींबू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

इसके लिए एक बाउल में गर्म पानी लें, अब इसमें तीनों चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें.

अब इस मिश्रण को गैस स्टोव पर अच्छे से लगाकर हल्के हाथों से घिसें.

कुछ देर घिसने के बाद गैस स्टोव को गीले कपड़े से पोंछ लें.

 आपका सालों पुराना चूल्हा भी नए जैसा चमक उठेगा.