बारिश के मौसम में रसोई से आने लगी है बदबू? ऐसे मिनटों में भगाएं

09 July 2023

By: Aajtak.in

खाना परसोने के लिए कई सालों पहले पत्तों का इस्तेमाल किया जाता था. आज भी कई समारोहों में 'पत्तल' या 'पत्रावली' पर खाना परोसने की परंपरा देखने को मिलती है.

Kitchen Cleaning Tips

नमी मे अगर रसोई की अच्छी तरह सफाई ना हो गंदगी की बदबू हमेशा के लिए रसोई में रह जाती है.

Credit: Pexels

कुछ क्लीनिंग टिप्स अपनाकर आप रसोई की बदबू को मिनटों में छूमंतर कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या-

Credit: Pexels

सब्जी काटने के बाद कई लोग चॉपिंग बोर्ड को साफ नहीं करते. ऐसा करने से इसमें आनी वाली महक तेज होने लगती है.

Credit: Unsplash

समय-समय पर चॉपिंग बोर्ड की सफाई जरूर कर लें. नहीं तो इसमें से आनी वाली बूदबू कभी नहीं जाएगी.

Credit: Pexels

बहुत से लोग घंटों तक रसोई में कूड़ा रखते है. गीला और सूखा कूड़ा एक साथ रखने पर कुछ समय के अंदर बदबू आने लग जाती है.

Credit: Pexels

बेहतर यह है कि आप कूड़े को रसोई से बाहर ही रखें. साथ ही कोशिश करें कि आपकी रसोई हमेशा सूखी रहे.

Credit: Unsplash

रसोई का साफ सफाई के कपड़े से अगर बदबू आ रही है तो इसे हमेशा बाहर ही रखें.

Credit: Pexels