किचन के डिब्बों का इस्तेमाल कुकिंग के दौराना रोजाना किया जाता है. ऐसे में इनपर चिकने हाथ, धूल मिट्टी और गंदगी लगना लाजमी है.
Credit: Getty Images
किचन के डिब्बों को समय-समय पर पोंछकर ना रखा जाए तो इन्हें साफ करना मुश्किल हो जाता है.
Credit: Getty Images
अगर आपके किचन के डिब्बों और उनके ढक्कन पर गंदगी और चिकनाई की मोटी परत जमी हुई है तो परेशान ना हों. कुछ क्लीनिंग हैक्स अपनाकर आप मिनटों में डिब्बो को नया जैसा कर सकते हैं.
Credit: Getty Images
किचन के डिब्बों की सफाई के लिए कभी भी परेशाना ना हों. क्लीनिंग या डिर्टजेंट पाउडर में बस विनेगर या बेकिंग सोडा डालकर आपका काम बन जाएगा.
Credit: Getty Images
इसके लिए करीबन एक बालटी गरम पानी कीजिए और फिर इसमें 1 कटोरी बेकिंग सोडा, आधा कटोरी डिटर्जेंट डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दीजिए.
Credit: Getty Images
अब किचन के गंदे डिब्बों के ढक्कन खोलकर इसमें डाल दीजिए. ढक्कन और डिब्बों को इस पानी में करीबन 1 घंटे डूबे रहने दीजिए.
Credit: Getty Images
1 घंटे बाद तक सारी गंदगी और चिकनापन हट चुक होगा. डिब्बे निकालकर स्क्रब से साफ कर लीजिए. किचन के सारे डिब्बे नए जैसे चमचमाएंगे.
Credit: Getty Images