रसोई में हमें सुबह से लेकर शाम तक कुछ न कुछ करते रहते हैं.
खाना बनाते में रसोई बार-बार गंदी होती रहती है. ऐसे में हर वक्त इसे चमकाएं रखना एक टास्क है.
अगर आप अपनी रोसई में हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहते हैं तो कुछ आसान आदतें डाल लीजिए. आइए जानते हैं क्या-
किचन में काम करते वक्त अपनी रसोई में हमेशा एक कपड़ा रखें ताकि अचानक कुछ फैला जाए तो लगे हाथ उसे साफ कर दें.
स्लैब को केवल खाना बनाने की तैयारी और खाना बनाने के लिए ही इस्तेमाल करें. इससे यह साफ-सुथरा रहेगा. इस जगह का इस्तेमाल चीजें रखने के लिए बिल्कुल मत करें.
इस्तेमाल और स्टोरेज की जरूरत के अनुसार किचन को अलग-अलग सेक्शन में बांट लें. खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाली चीजों को और बिना पकाए खाने योग्य चीजों को अलग रखें.