खाना बनाते वक्त निकलने वाले धुएं और तेल की भाप को चिमनी बाहर निकालकर फेंक देती है. रसोई या घर में धुआं ना भरे इसके लिए यह बेहद जरूरी चीज है.
Credit: Freepik
लेकिन अगर चिमनी को समय पर साफ ना किया जाए तो यह बेहद चिपचिपी हो जाती है और इसपर गंदगी की मोटी परत जम जाती है.
Credit: Freepik
अगर चिमनी की समय-समय पर सफाई ना हो तो बाद में यह काम काफी मुश्किल हो जाता है. कई बार गंदगी इससे निकलकर खाने में भी गिर सकती है.
आपकी चिमनी बंद पड़े इससे बेहतर है कि आप इसकी अच्छी तरह साफई कर लें नहीं तो यह एक दिन खराब हो जाएगी. आइए जानते हैं सफाई का तरीका-
Credit: Unsplash
अगर आपकी चिमनी ज्यादा गंदी नहीं हुई है तो डिटर्जेंट और गरम पानी का एक घोल तैयार कर लीजिए. इस घोल में कपड़ा डुबोइए और चिमनी को रगड़कर साफ कर लीजिए.
Credit: Getty Images
इसके अलावा आप बेकिंग पाउडर और नींबू के घोल को चिमनी पर लगाइए और ब्रश से रगड़ दीजिए. इससे चिमनी का चिकनापन भी दूर हो जाएगा.
Credit: Getty Images
चिमनी को आपने महीनों से साफ नहीं किया है तो इसे नीचे उतारकर इसके फिल्टर्स बाहर निकाल लीजिए. इनको टब में पानी डालकर डिटरजेंट से धो लीजिए.
Credit: Getty Images
चिमनी के फिल्टर साफ करने के बाद इसको बाहर से भी पोंछ दें. इससे आपकी चिमनी चमक जाएगी.
Credit: Freepik