This is a paragraph (p)
By: Pallavi Pathak
गैस के ऊपर कुछ ना कुछ पकता रहता है और सारी भाप चिमनी सोख लेती है.
चिमनी धीरे-धीरे चिपचिपी और गंदी होने लगती है.
चिमनी साफ करने के लिए कई लोग बस उसपर कपड़ा मार देते हैं क्योंकि समझ नहीं आता इसे कैसे साफ किया जाए.
चिमनी से गंदगी और चिपचिपेपन को ना हटाया जाए तो ग्रीस तेल की बूंदे खाने में या चूल्हे पर गिर सकती है.
चिमनी को अच्छी तरह साफ करने के लिए आप ये हैक्स अपना सकते हैं.
डिशवॉशिंग लिक्विड में मौजूद सर्फेक्टेंट चिमनी के फिल्टर से ग्रीस और तेल को आसानी से हटा सकता हैं.
सबसे पहले चिमनी में मौजूद फिल्टर को सावधानी से हटाएं.
फिर स्पंज का इस्तेमाल करके फिल्टर के ऊपर कुछ डिशवॉशिंग लिक्विड लगाएं.
अब एक बाल्टी में गर्म पानी भरें और फिल्टर को पानी के अंदर रखें.
कुछ घंटे के लिए छोड़ दें. फिर उन्हें पानी से निकालकर स्क्रबर से स्क्रब करें.
अंत में साफ पानी से धोएं और पूरी तरह सूखने दें.
अगर आप गर्म पानी में सिरका और बेकिंग सोडा डाल देंगे तो जमी हुई गंदकी भी हट जाएगा.