गैस की चिमनी को चुटकियों में ऐसे करें साफ

3 Dec 2022

This is a paragraph (p)

By: Pallavi Pathak

गैस के ऊपर कुछ ना कुछ पकता रहता है और सारी भाप चिमनी सोख लेती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

चिमनी धीरे-धीरे चिपचिपी और गंदी होने लगती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

चिमनी साफ करने के लिए कई लोग बस उसपर कपड़ा मार देते हैं क्योंकि समझ नहीं आता इसे कैसे साफ किया जाए.

Pic Credit: urf7i/instagram

चिमनी से गंदगी और चिपचिपेपन को ना हटाया जाए तो ग्रीस तेल की बूंदे खाने में या चूल्हे पर गिर सकती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

चिमनी को अच्छी तरह साफ करने के लिए आप ये हैक्स अपना सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

डिशवॉशिंग लिक्विड में मौजूद सर्फेक्टेंट चिमनी के फिल्टर से ग्रीस और तेल को आसानी से हटा सकता हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

सबसे पहले चिमनी में मौजूद फिल्टर को सावधानी से हटाएं.

Pic Credit: urf7i/instagram

फिर स्पंज का इस्तेमाल करके फिल्टर के ऊपर कुछ डिशवॉशिंग लिक्विड लगाएं.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब एक बाल्टी में गर्म पानी भरें और फिल्टर को पानी के अंदर रखें.

Pic Credit: urf7i/instagram

कुछ घंटे के लिए छोड़ दें. फिर उन्हें पानी से निकालकर स्क्रबर से स्क्रब करें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अंत में साफ पानी से धोएं और पूरी तरह सूखने दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आप गर्म पानी में सिरका और बेकिंग सोडा डाल देंगे तो जमी हुई गंदकी भी हट जाएगा.

Pic Credit: urf7i/instagram