रसोई में बनी अलमारियों में हम दाल, मसाले, तेल समेत राशन का सभी सामान रखते हैं.
रसोई की अलमारियां जल्दी गंदी और ऑयली होने लगती हैं. ऐसे में इन्हें समय पर सही से साफ करना जरूरी हो जाता है.
रसोई में बनी अलमारियों को आसानी से साफ करना चाहते हैं तो कड़ी से कड़ी गंदगी और ऑयल को हटाने के लिए कुछ हैक्स अपनाइए.
सबसे पहले फटाफट अलमारी के सामान को बाहर निकाल लें.
अब एक बोतल गर्म पानी में 6 चम्मच सफेद सिरका, 2 चम्मच नींबू का रस डालकर मिश्रण तैयार कर लें. साथ में एक सूखा और गीला कपड़ा लें.
अलमारी को पहले सूखे कपड़े से साफ करें फिर तैयार किया हुआ घोल छिड़क दें अब गीले कपड़े से पोछें.
गीले कपड़े के बाद अलमारी में सूखा कपड़ा मार दें और अगर रसोई में पंखा है तो चालू कर दें. ताकि यह सूख जाए.
सूखने के बाद अलमारियों में डब्बे रखने से पहले नीचे कुछ बिछा दें.