बारिश के मौसम में रसोई में सीलन और कीड़े-मकौड़े आना आम बात हैं. अगर आपकी रसोई में भी कीड़े आ रहे है तो कुछ उपाय से आप इन्हें दूर भगा सकते हैं.
Credit: Getty Images
इसके लिए आपको किसी स्पेशल चीज की जरूरत नहीं होगी. रसोई में रखे ये तीन मसाले आपको कीड़े-मकौड़ों से निजाद दिला देंगे.
Credit: Getty Images
आटे और चावल में आप लौंग की कलियां रख दीजिए. इससे कीड़े आस-पास नहीं भटकेंगे.
रसोई में रखे डिब्बों के पास आप लौंग को पोटली में बांधकर जगह-जगह रख दीजिए. इससे कीड़े नहीं आएंगे.
Credit: Pixabay
अगर आपके मसालों में कीड़े आ रहे हैं तो सभी डिब्बों में चक्रफूल डालकर रख दीजिए.
Credit: Pixabay
वहीं, अगर आपकी रसोई में सिंलेंडर के पीछे या सिंक पाइप के पास कीड़े आर रही हैं तो यहां विनेगर का पौंधा लगा दीजिए.
इसके अलावा आप फर्श को साफ करने के लिए जो पानी ले रहे हैं उसमें बेकिंग सोडा मिलाएं. ऐसा करने पर चींटी और कीड़े नहीं आएंगे.