10 Feb, 2023 By: Pallavi Pathak

किचन में रखे डिब्बे से जमी गंदगी और चिकनापन कैसे साफ करें? जानें

Kitchen Boxes Cleaning

रसोई की अलमारियों में रखें गंदे डिब्बे बिल्कुल अच्छे नहीं लगते. साथ ही गंदे डिब्बों में सामान रखना सेहत के लिए भी अच्छा नहीं है.

रसोई में रखे डिब्बों को हम बार-बार साफ करते हैं इसके बावजूद भी यह चिपचिपे हो जाते हैं. साथ ही गंदगी भी जमने लगती है.

आइए जानते हैं कम मेहनत में डिब्बों से चिकनापन और जमी हुई गंदगी कैसे दूर की जाए.

किचन के डिब्बों से जमा हुए चिकने दाग साफ करने के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

एक भगोने में गर्म पानी और उसमें आधा चम्मच नमक डालकर घोल तैयार कर लें.

इस घोल में कपड़ा डालें और उससे पूरे डिब्बे को सफाई कर लें. ऐसे चिकनाहट दूर हो जाएगी.

एक बर्तन में पानी और 3-4 चम्मच सिरका डाल दीजिए. अब इस घोल से डिब्बे साफ कीजिए.

गर्म पानी और बेकिंग सोडा के लिक्विड में डिब्बों को भिगो कर 10-15 मिनट बाद साफ कीजिए. यकीनन आपके डिब्बे चमक जाएंगे.

अगर आप लम्बे वक्त तक डिब्बों को साफ नहीं करेंगे तो उनपर गंदगी की मोटी परत जम जाएगी. इसीलिए इन्हें समय-समय पर साफ करते रहें.

Pictures Credit: Freepik