बर्तनों से नहीं जाती मीट की महक, इन टिप्स से मिनटों में हो जाएगी दूर

Aajtak.in

6 June 2023

अगर आपको बर्तनों से मांस की गंध को दूर करना मुश्किल लगता है, तो यहां कुछ आसान टिप्स दिए गए हैं.

Ways To Remove Meat Odour

सबसे पहले बर्तन को पानी से धो लें और फिर इसके ऊपर सिरका डालें. कुछ देर बाद इसे फिर से गर्म पानी से धो लें.

सिरका

आप या तो बर्तन में पानी और नींबू का रस भर सकते हैं या नींबू के टुकड़े सीधे उन पर रगड़ सकते हैं.

नींबू

सूजी को भूनते वक्त इसमें दालचीनी का टुकड़ा डाल दें. दालचीनी के साथ भूनकर इसे ठंडा करें और कांच के जार में बंद करके रख लें.

बेकिंग सोडा

अपने बर्तनों से मांस की गंध को दूर करने के लिए कॉफी पाउडर और पानी के मिश्रण का प्रयोग करें. 

कॉफी

आप बेसन को अपने बर्तनों पर छिड़क सकते हैं और फिर गर्म पानी से धो सकते हैं. इससे गंध चली जाएगी.

बेसन