कुकर में चिपक जाता है पुलाव? इन टिप्स से बनाएं खिला-खिला

8 March, 2022

पुलाव का स्वाद हर किसी को भाता है, घर पर लोग बड़े चाव से पुलाव बनाते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

लोगों की शिकायत होती है कि कुकर में पुलाव बनाते वक्त चावल चिपक जाते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

पानी ज्यादा होने की वजह से भी चावल लसलसे हो जाते है. ऐसे में अगर इन्हें सही से पकाया जाए तो आपका पुलाव खिला-खिला बनेगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

खिला-खिला पुलाव बनाने के लिए हमेशा चावल को पकाने से पहले तीन से चार बार धोकर साफ कर लें. इससे चावलों का स्टार्च यानी मांड निकल जाता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

याद रखिए कि जितना चावल बर्तन में है, उसका डेढ़ गुना पानी बर्तन में रखना चाहिए. जैसे एक कप चावल के लिए डेढ़ कप पानी जरूरी है.

Pic Credit: urf7i/instagram

चावल डालने के बाद पानी जब गर्म हो जाए तो कुकर में आधा चम्मच घी या रिफाइंड डाल दें. इससे स्टार्च चावलों से नहीं चिपकेगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

एक बार पुलाव में उबाल आ जाए तो गैस को सिम कर देना चाहिए. इससे तली के चावलों के जलने का खतरा कम हो जाता है.

Pic Credit: urf7i/instagram



कुकर बंद करने से पहले पुलाव में नींबू निचोड़ दें,  इससे आपका चावल चिपकेगा नहीं.

Pic Credit: urf7i/instagram

दही का इस्तेमाल करने से भी पुलाव खिला-खिला बनता है.

Pic Credit: urf7i/instagram