Flickr 3 Quick One Pot Meal Recipes For A Busy WFH Day Her Circle 1

खिचड़ी के 4 यार, दही, पापड़, घी, अचार...बेहतरीन स्वाद के लिए जानें सही सामग्री और रेसिपी

AT SVG latest 1

16 Nov 2023

122713733 2804600383139882 926152944920481307 o

स्वाद में जबरदस्त और सेहत के लिए बेस्ट खिचड़ी का स्वाद आपने कई बार लिया होगा.

Khichdi Recipe

118589185 3299953736788082 333738400152313627 n

अगर खिचड़ी के साथ पापड़, घी, अचार और दही सर्व कर दिया जाए तो स्वाद के कहने नहीं. शायद इसीलिए इन्हें खिचड़ी के चार यार बताया गया है.

FB khichuri 12474102 1728823094015204 6439916465841539341 o

अगर आप परफेक्ट खिचड़ी बनाना चाहते हैं तो रेसिपी के साथ-साथ टिप्स भी फॉलो करें. आइए जानते हैं-

Unsplash smario raj 0ni63gRt4PE unsplash

1 कप चावल 1 कप मूंग की दाल 1/2 कटोरी मटर 1 टमाटर 2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) 1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर चुटकी भर हींग 1 टी स्पून जीरा नमक स्वादानुसार दो बड़ा चम्मच घी पानी जरूरत के अनुसार

सामग्री

EdcS3WjVAAAXkIG

सबसे पहले मूंग दाल और चावल को अच्छे से पानी से धो लें. मीडियम आंच पर प्रेशर कूकर में घी डालकर गरम करें.

Flickr Moong Daal Mattar Khichadi 1

जब घी गर्म हो जाए तो इसमें जीरे का तड़का लगाएं. फिर हरी मिर्च, हल्दी, टमाटर और हींग डालकर एक मिनट तक भूनें.

pexels thomas nahar 6363499 1

इसके बाद कुकर में दाल, चावल और मटर डालकर मिक्स करें.

GettyImages 535156720

इसके बाद तीन कप पानी और नमक डालकर ढक्कन बंद कर दें. कुकर में 3-4 सीटी लगाकर आंच बंद कर दें.

119204830 173488644346513 4510356591385679110 o

कुकर का प्रेशर खत्म होने पर ढक्कन खोल दें. तैयार है खिचड़ी. दही, पापड़, घी और अचार के साथ खाएं और खिलाएं.