हल्का गीला भात, दाल तड़का, अर्धचंद्राकर कटा आलू, राजन जी महाराज ने बताई अपनी फेवरेट डिश

12 April 2025 

aajtak.in

राजन जी महाराज मशहूर कथावाचक हैं. उनके कथाओं के वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

credit:rajan_ji_maharaj instagram

उनका ऐसा ही एक वीडयो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने फेवरेट फूड के बारे में बता रहे हैं.

credit:rajan_ji_maharaj instagram

शुभांकर मिश्रा के साथ पोडकास्ट में बात करते हुए राजन महाराज ने बताया कि हम लोग मॉरिशस कथा करने गए थे.

credit:rajan_ji_maharaj instagram

वहां किसी के घर भोजन करने गए तो उन्हें वहां क्या खाएं समझ नहीं आ रहा था.

credit:rajan_ji_maharaj instagram

फिर हमने आलू की सब्जी मंगाने  लिए बोला उनसे.

credit:rajan_ji_maharaj instagram

राजन महाराज जी ने कहा कि आप धरती के किसी भी कोने में चले जाइए आपको आलू मिलेगा.

credit:rajan_ji_maharaj instagram

राजन महाराज जी ने आगे कहा कि हल्का गीला भात.दाल तड़का लगा हुआ, बढ़िया घी का छौक लगा हुआ.

credit: Shubhankar Mishra twitter

 अर्ध चंद्राकार रूप में आलू काटकर जीरे के साथ उसकी भूजिया सब्जी.उन्हें बहुत पसंद है.

credit:rajan_ji_maharaj instagram