12 April 2025
aajtak.in
राजन जी महाराज मशहूर कथावाचक हैं. उनके कथाओं के वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
credit:rajan_ji_maharaj instagram
उनका ऐसा ही एक वीडयो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने फेवरेट फूड के बारे में बता रहे हैं.
credit:rajan_ji_maharaj instagram
शुभांकर मिश्रा के साथ पोडकास्ट में बात करते हुए राजन महाराज ने बताया कि हम लोग मॉरिशस कथा करने गए थे.
credit:rajan_ji_maharaj instagram
वहां किसी के घर भोजन करने गए तो उन्हें वहां क्या खाएं समझ नहीं आ रहा था.
credit:rajan_ji_maharaj instagram
फिर हमने आलू की सब्जी मंगाने लिए बोला उनसे.
credit:rajan_ji_maharaj instagram
राजन महाराज जी ने कहा कि आप धरती के किसी भी कोने में चले जाइए आपको आलू मिलेगा.
credit:rajan_ji_maharaj instagram
राजन महाराज जी ने आगे कहा कि हल्का गीला भात.दाल तड़का लगा हुआ, बढ़िया घी का छौक लगा हुआ.
credit: Shubhankar Mishra twitter
अर्ध चंद्राकार रूप में आलू काटकर जीरे के साथ उसकी भूजिया सब्जी.उन्हें बहुत पसंद है.
credit:rajan_ji_maharaj instagram