कश्मीर में चाय के साथ खाते हैं ये खास गिरदा ब्रेड, आप भी आसानी से कर सकते हैं तैयार

22 July 2023

By: Aajtak.in

कश्मीर की नून चाय से हर कोई वाकिफ है लेकिन क्या आप जानते हैं यहां नाश्ते में चाय के साथ क्या सर्व किया जाता है?

Kashmir Girda Bread

Credit: Freepik

कश्मीर में लोग चाय के साथ गिरदा ब्रेड का लुत्फ उठाना पसंद करते हैं. इसे खास तरह से तैयार किया जाता है.

Credit: ooni-pizza

आपको यह ब्रेड सुपरमार्केट में मिल जाएगी लेकिन इसकी रेसिपी इतनी आसान है कि आप इसे आसानी से अपनी रसोई में बना सकते हैं. आइए जानते हैं विधि-

Credit: Getty Images

सबसे पहले एक कटोरी गुनगुने पानी में यीस्ट डालकर अच्छी तरह मिलाएं.

Credit: pexels

अब एक दूसरे बाउल में मैदा, घी, चीनी और नमक डालकर फेंट लें. इसके बाद धीरे-धीरे खमीर के साथ गुनगुना पानी मिलाना शुरू करें जब तक कि सभी सामग्रियां अच्छी तरह से मिक्स ना हो जाएं.

Credit: Pixabay

यीस्ट डालने के बाद आटे को अच्छी तरह एकदम सॉफ्ट गूंथ लें. आटे को लचीला रखना है.

Credit: Pixabay

गूंथने के बाद आटे के ऊपर थोड़ा घी छिड़कें और इसे कुछ घंटों के लिए ढककर सेट होने रख दें ताकि यह फूल जाए.

Credit: Pixabay

इसके बाद आटे की लोई बनाकर हथेली से हल्की चपटा कर लें. इसे ज्यादा मोटा या ज्यादा पतला ना रखें.

Credit: Pixabay

लोई के ऊपर तेल लगाएं और ओवन में 10 मिनट बेक कर लें. आपकी गिरदा ब्रेड तैयार हो जाएगी. घी लगाकर चाय के साथ खाएं.

Credit: ehsaas-ae-kashmir-twitter