करीना की न्यूट्रिशनिस्ट का ‘जॉर्डन फॉर्मूला'...पसंदीदा खाना खाने के बाद भी नहीं बढ़ेगा वजन

31 July 2025

 Photo: AI & Rujuta Diwekar / Instagram

अक्सर जब हमारी फेवरेट डिश हमारे सामने होती है तो हम जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं. इससे शरीर में जरूरत से ज्यादा कैलोरी चली जाती है जो हमारी सेहत के लिए सही नहीं है.

Photo: AI

ज्यादा खाने से न सिर्फ वजन बढ़ता है, बल्कि गैस, पेट फूलने और अपच जैसी कई तरह की डाइजेशन प्रॉब्लम भी हो सकती हैं.

Photo: Freepik

हाल ही में सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने इससे बचने का आसान तरीका बताया है.

Photo: Rujuta Diwekar / Instagram

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने 'जॉर्डन फॉर्मूला' के जरिए बताया है कि कैसे कम खाकर भी आप खुश और संतुष्ट रह सकते हैं.

Photo: Rujuta Diwekar (Video- rujutadiwekar/Insta)

यह एक आसान तरीका है यह समझने का कि हमें कितना खाना चाहिए. इस फॉर्मूले के अनुसार, जब आप खाना खा रहे हों और आपके सामने एक और सर्विंग हो तो खुद से पूछें कि 'अगर मैं ये खा लूं, तो क्या उसके बाद एक और खा पाऊंगा?' अगर जवाब न है तो और न खाएं.

'जॉर्डन फॉर्मूला' क्या है?

Photo: AI

रुजुता दिवेकर इस फॉर्मूले को समझाते हुए कहती हैं सबसे पहले अपने फेवरेट डिश का एक सर्विंग लें जैसे एक साबूदाना वड़ा. अब इसे धीरे-धीरे कर आराम से चबा कर खाएं.

Photo: AI

'इससे पहले कि अब आप दूसरा टुकड़ा लें,  खुद से यह सवाल पूछें कि क्या आप तीसरा भी खा सकते हैं. अगर तीसरा खाना बहुत ज्यादा लगे तो दूसरा मत खाइए. आपके लिए एक वड़ा ही काफी है.'

Photo: AI

'इसी तरह, अगर आप तीन वड़े खा चुके हैं तो खुद से पूछें कि क्या आप चौथा या पांचवां खा सकते हैं. अगर नहीं, तो सिर्फ तीन ही खाएं.'

Photo: AI

'यानी कि भूख से थोड़ा कम खाएं. इससे न तो आपको डाइटिंग करनी पड़ेगी और न ही अपने पसंदीदा खाने को गिल्ट के साथ खाना पड़ेगा.

Photo: AI