चाय की दीवानी हैं करीना कपूर खान, इस एक तरीके से बनाती हैं उसे हेल्दी

14 Apr 2025

By: Aajtak.in

चाय को हेल्दी नहीं माना जाता है. फिटनेस एक्सपर्ट्स से लेकर डॉक्टर्स तक सभी फिट और हेल्दी बने रहने के लिए चाय ना पीने की सलाह देते हैं.

Credit: Freepik

इसके बावजूद भी ज्यादातर सभी लोग चाय पीना पसंद करते हैं. आम लोगों की बात तो छोड़िए अपनी कमाल की फिटनेस के लिए पहचानी जाने वाली करीना कपूर खान भी चाय की दीवानी हैं.

Credit: instagram/@kareenakapoorkhan

मुंबई में एक इवेंट से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें करीना वेटर से चाय मंगाती और यह कहती दिख रही हैं कि यह उनका चाय पीने का समय है.

Credit: instagram 

हालांकि, उनकी चाय में एक ट्विस्ट है, जो उसे कम नुकसानदायक बनाता है. वह ट्विस्ट यह है कि वह बिना चीनी की चाय पीती हैं. 

Credit: instagram/@kareenakapoorkhan

जी हां, जो लोग चाय लवर्स हैं और उसे नहीं छोड़ सकते उनके लिए बिना चीनी की चाय पीना फायदेमंद हो सकता है. फीकी चाय पीने से आपको कुछ फायदे मिलते हैं.

Credit: Freepik

बिना चीनी की चाय पीने का एक फायदा यह है कि जिन लोगों को चाय पीने के बाद गैस की परेशानी होती है उनकी ये समस्या इससे दूर हो सकती है. 

Credit: Freepik

अगर आप फीकी चाय पीते हैं तो आपका एक्सट्रा शुगर इनटेक कम हो जाता है और आपको वजन घटाने में मदद मिलती है. 

Credit: Meta Ai

चीनी लिवर में फैटी एसिड के प्रोडक्शन को बढ़ा देती है. जब शरीर फैटी एसिड को पचाता है तो इसका नतीजा यह होता है कि आपके शरीर में सूजन बढ़ जाती है. ऐसे में फीकी चाय पीने से आपके शरीर की सूजन भी कम होती है.

Credit: Freepik

फीकी चाय डायबिटीज के पेशेंट्स के लिए भी फायदेमंद है. ऐसे में अगर आपको डायबिटीज से बचना है तो रोजाना बिना शुगर वाली चाय पिएं.

Credit: Meta Ai