4 march 2025
aajtak lifestyle desk
कई बार दूध फट जाता है. ऐसे में हम सोच में पड़ जाते हैं कि फटे हुए दूध का क्या किया जाए.
ऐसे में हम फटे हुए दूध को फेंक देते हैं. हालांकि, इसे फेंकना नहीं चाहिए.
वहीं, हर बार खराब दूध से पनीर बनाया जाए ये इसमें भी बोरियत आने लगती है.
कितनी बार आपने देखा होगा कि हम फटे दूध को ऐसे ही फेंक देते हैं.
ऐसे में हम आपको बताएंगे कि पनीर के इतर फटे हुए दूध से 3 मिठाइयां भी बना सकते हैं.
अगर आपको झटपट कोई मिठाई बनानी है तो आप खराब दूध से स्टीम्ड बर्फी भी बना सकते हैं.
आपको शायद इसके बारे में न पता हो, लेकिन फटे हुए दूध से आप रसमलाई भी बना सकते हैं.
खराब हुए दूध से कलाकंद बहुत अच्छी तरह से बनाया जा सकता है.
फटे हुए दूध से बनीं ये तीनों रेसिपीज आपको बहुत पसंद आएंगी और इन्हें आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं.