गर्मियों की थाली की शान है खट्टी-मीठी आम की चटनी, ये है रेसिपी

By Aajtak.in

30 april 2023

कच्चे आम की खट्टी मीठी चटनी को आप रोटी या पराठे के साथ खा सकते हैं.

इस स्वादिष्ट चटनी को बनाकर फ्रिज में लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है. आइए जानते हैं रेसिपी

2 आम कच्चे, 1 छोटा कटोरा चीनी, 1/2 छोटी चम्मच सरसों का तेल, 1/4 छोटी चम्मच जीरा, 1/4 छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार

सबसे पहले, आम को धो लें इसके बाद छिलके उतारकर बारीक काट लें.