चंटू के मोटे होने की वजह जानकर हंसते-हंसते अपना पेट पकड़ लेंगे आप
मंटू- अरे मोनू तू इतना मोटा कैसे हो गया?
चंटू- हमारे घर में फ्रिज नहीं है न.
मंटू- तो?
चंटू- कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है.
टीटू- अपने पड़ोसी दोस्त मिंटू से बोला- आज सुबह तुम्हारे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी.शीटू- मैं उसे अभी सजा देता हूंटीटू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है.शीटू- चौंकते हुए, कैसे?टीटू- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया.
टीचर- 15 फलों के नाम बताओ.
टिल्लू - आम, केला, अमरूद.
टीचर - शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ.
टिल्लू- एक दर्जन केले.
गोलू ऑफिस में लेट पहुंचा,बॉस- कहां थे अब तक?गोलू- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था.बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,गोलू- ठीक है, अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना.बॉस बेहोश!
सोनू अपने दोस्त मिंटू को ज्ञान बांट रहा था.अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो, गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार हैइसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे.