पिता की मौत के बाद शुरू हुआ था Johine Walker Whisky का सफर, इस शख्स ने खड़ा किया ब्रांड

3 Nov 2023

जॉनी वॉकर रेड लेबल दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की है. हिंदुस्तान के अलावा कई देशों में लोग इसे शौक से पीते हैं.

Johnie Walker History

Credit: Getty Images

बॉलीवुड की कई फिल्मों में जॉनी वॉकर व्हिस्की का इस्तेमाल हुआ है. फिल्म एक्टर बदरूद्दीन जमालुद्दीम काज़ी ने बॉलीवुड फिल्मों में पिएक्कड़ का रोल, इस व्हिस्की के साथ इस कदर निभाया था कि डायरेक्टर ने उनका नाम ही जॉनी वॉकर रख दिया और तबसे वह इसी नाम से जाने जाते रहे. 

Credit: Getty Images

1819 में जॉन वॉकर के किसान पिता के देहांत के बाद परिवार चलाने के लिए खूब मशक्कते कीं. जॉन को स्कॉच का स्वाद और फ्लेवर पसंद नहीं आता था, इसीलिए उन्होंने सोचा कि वह इसी में कुछ नया इजात करके बेहतर बनाएंगे.

Credit: Getty Images

पिता की मौत के बाद वॉकर ने खेत बेचे और स्कॉटलैंड के कस्बे किलमारनॉक में एक किराने की दुकान शुरू की.

Credit: Getty Images

व्हिस्की को बेहतर करने के बाद साल 1820 में जॉनी वॉकर व्हिस्की का जन्म हुआ. इसके बाद जॉनी वॉकर इसी चीज में लग गए.

Credit: Getty Images

कंपनी वेबसाइट के मुताबिक, भारत में जॉनी वॉकर 1883 में पहुंची थी. यानी भारत में इसका सफर करीब 140 साल पुराना है.

Credit: Getty Images

2015 की एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय इंपोर्टेड स्कॉच व्हिस्की बाजार में 50 फीसदी हिस्सेदारी जॉनी वॉकर की है.

Credit: Getty Images

कुछ प्रशंसक इसे 'अंकल जॉनी' के नाम से भी पुकारते हैं. हालांकि साल 1920 तक जॉनी वॉकर व्हिस्की दुनिया के 120 देशों में पहुंच चुकी थी.  

Credit: Getty Images