जन्माष्टमी हिंदूओं के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है.
इस दिन भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है.
इस साल आज यानी 30 अगस्त को पूरे भारत में जन्माष्टमी मनाई जा रही है.
आज के दिन कान्हा को कई पारंपरिक पकवानों का भोग लगाया जाता है.
आइए जानते हैं ऐसे ही 5 भोग के बारे में:
आटे की पंजीरी
आटे को घी में ड्राई फ्रूट्स और मखाने के साथ अच्छे से भूनकर पंजीरी बनाई जाती है.
धनिया पंजीरी
धनिया पाउडर को घी में भूनकर धनिया पंजीरी बनाई जाती है.
पंचामृत पांच चीजें जैसे दूध, दही, शहद, चीनी और घी को मिक्स कर बनाया जाता है.
पंचामृत
नारियल पाग
कद्दूकस किए हुए नारियल को चाशनी में पकाकर नारियल पाग तैयार किया जाता है.
मखाना खीर
मखाने की खीर बाकी खीर जैसी ही बनाई जाती है. इसमें खूब सारे ड्राई फ्रूट्स डाले जाते हैं.
खान-पान की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...