व्हिस्की कई लोगों को पसंद आती है और इनमें भी कई तरह के ब्रांड होते हैं. हर ब्रांड के पीछे की अपनी एक कहानी है जिसे हर कोई जानना चाहता है.
व्हिस्की में जैमसन ब्रांड भी काफी पॉपुलर है, जो आयरिश व्हिस्की है और इसकी गिनती दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की में होती है.
इस ब्रांड के बनने की कहानी भी मज़ेदार है, आज भले ही ये दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड हो लेकिन शुरुआत एक फैमिली बिजनेस की तरह ही हुई थी.
जॉन जैमसन ने 1780 में इसकी शुरुआत की थी, 1740 में स्कॉटलैंड में उनका जन्म हुआ और फिर जब वो डबलिन में शिफ्ट हुए वहां उन्होंने जैमसन ब्रांड शुरू की.
दरअसल, जॉन जैमसन ने जॉन हैग की बेटी से शादी की जो स्कॉटलैंड में व्हिस्की की कंपनी चलाते थे, शादी के बाद ही जॉन ने खुद भी शराब बिजनेस में एंट्री ले ली.
1780 में उन्होंने अपना ब्रांड शुरू किया और धीरे-धीरे ये पॉपुलर भी होने लगा, उन्होंने अपनी व्हिस्की को स्पेशल टैक्स से भी बचाया.
जॉन जैमसन के बाद उनके बेटे ने इस बिजनेस को संभाला और उसके बाद ये कड़ी यूं ही आगे बढ़ती गई. इसी के बाद कंपनी को जॉनसन एंड संस का नाम मिला.
इस व्हिस्की की अपनी पहचान भी है, क्योंकि इसे ब्लेंड करने के अलावा तीन बार distill भी किया जाता है, इसी की वजह से ये व्हिस्की अलग पहचान बना पाई.
जैमसन ब्रांड के नाम 9 मिलियन से भी ज्यादा बोतल बेचने का रिकॉर्ड है, हालांकि इस दौरान कई बार ये कंपनी विवादों में भी रही है.