बिना घिसे चमक जाएगा जला हुआ भगोना, अपनाकर देखें सफाई का ये तरीका

09 Dec 2023

चाय बनाते हुए या दूध उबालते हुए कई बार भगोना या पैन जल जाता है, ऐसे में इसकी सफाई थोड़ी मुश्किल हो जाती है.

Clean Roasted Pan easily

जले हुए भगोने को साफ करने के लिए काफी मेहनत लगती है. घिसते-घिसते हाथ थक जाते हैं लेकिन कालापन नहीं हटता.

अगर आपका भी कोई भगोना जल गया है तो आप टेंशन ना लें. कुछ क्लीनिंग टिप्स अपनाकर आप जले हुए भगोने को आसानी से चमका सकते हैं.

इसके लिए बस आपको 4 चम्मच बोकिंग सोडा, 1 भगोना गरम पानी, 4 चम्मच विनेगर लेना है. जले हुए बर्तन से बड़े साइज का एक भगोना लें.

बड़े साइज के भगोने में पानी गरम करें और फिर इसमें बेकिंग सोडा और विनेगर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.

अब इसमें जले हुए भगोने को डुबोकर रख दें. 20 मिनट बाद आप देखेंगे कि गंदगी कटना शुरू हो जाएगी.

अब इसमें जले हुए भगोने को डुबोकर रख दें. 20 मिनट बाद आप देखेंगे कि गंदगी कटना शुरू हो जाएगी.