03 जनवरी 2023 By: Pallavi Pathak

इम्यूनिटी बूस्टर है गुड़ वाली चाय, यूं करें तैयार

गुड़ वाली चाय आपकी इम्यूनिटी मजबूत करने के साथ-साथ आपका वजन घटाने में भी मददगार है.

Pic Credit: urf7i/instagram

आज हम आपको गुड़ चाय की परफेक्ट विधि बता रहें हैं. इसमें बढ़िया स्वाद भी आने वाला है और ये सेहत के लिहाज से हेल्दी भी है.

Pic Credit: urf7i/instagram

सामग्री- 3 चम्मच गुड़ कद्दूकस किया हुआ या गुड़ की डली, 2 चम्मच चाय पत्ती, 4 पिसी हुई छोटी इलायची, आधी चम्मच काली मिर्च पाउडर.

Pic Credit: urf7i/instagram

सामग्री-  1 इंच कुटा हुआ अदरक, 1 छोटी चम्मच पिसी हुई सौंफ, 2 कप दूध, एक कप पानी.

सामग्री-  1 इंच कुटा हुआ अदरक, 1 छोटी चम्मच पिसी हुई सौंफ, 2 कप दूध, एक कप पानी.

Pic Credit: urf7i/instagram

सबसे पहले एक पैन में पानी गर्म करें. जब पानी  उबलने लगे तो इसमें चायपत्ती, इलायची पाउडर, सौफ पाउडर, काली मिर्च पाउडर और अदरक डालकर खौलाएं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

उसके बाद इसमें दूध डालें और कुछ देर चलाएं.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब आपको चाय से खुशबू आनी शुरू हो जाएगी.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब गैस को लो फ्लेम पर करके गुड डालकर अच्छे से चलाएं, जब तक गुड़ मिल ना जाये.

Pic Credit: urf7i/instagram

चाय को चलाते रहें, इसके बाद उबाल आने पर गैस बंद कर दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

तैयार है आपकी गुड़ वाली चाय जो आपको देगी बेहतर इम्युनिटी और दिलाएगी सर्दी से राहत.

Pic Credit: urf7i/instagram