Jagerbomb: इस ड्रिंक से होता है कोकेन वाला नशा! जानिए क्यों एक्सपर्ट बताते हैं खतरनाक

14 Dec 2023

शराब के शौकीन हैं तो आपने जैगरबॉम्ब का नाम तो जरूर सुना होगा.

जब जॉगरमेसटर में एनर्जी ड्रिंक को मिलाया जाता है तो बनता है जैगरबॉम्ब. 

जैगरबॉम्ब बनाने के लिए पहले एक गिलास में एनर्जी ड्रिंक डालते हैं. फिर एक शॉट गिलास में जॉगरमेसटर डालते हैं. 

अब शॉट गिलास को झटके से एनर्जी ड्रिंक वाले गिलास में डालते हैं. ऐसे तैयार होता है जैगरबॉम्ब.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर इसे हर रोज पिया जाए तो जैगरबॉम्ब से कोकीन वाला नशा होता है. 

एक रिसर्च के मुताबिक, जब किसी एल्कोहलिक ड्रिंक में एनर्जी ड्रिंक को मिलाया जाता है तो दिमाग की neurochemistry में उत्प्रेरक (Catalytic) परिवर्तन होते हैं. 

इस वजह से माना जाता है कि जब जैगरबॉम्ब पीते हैं तो इंसान को कोकेन जैसा नशा होता है.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि जैगरबॉम्ब को लगातार या ज्यादा मात्रा में पीने से व्यक्ति का हार्टरेट बढ़ने लगता है और आपका बीपी भी बढ़ने लगता है.

(Disclaimer: यह जानकारी फूड एंड वाइन एक्सपर्ट्स के हवाले से दी गई है. इसका मकसद किसी भी तरीके से शराब पीने को बढ़ावा देना नहीं है.)