साढ़े 15 लाख रुपये किलो! ये चीज़ खाना चाहेंगे आप?

8 March, 2022

इटली में रविवार को एक दिलचस्प नीलामी हुई. यहां एक खाने की चीज 1.90 लाख डॉलर यानी करीब साढ़े 15 लाख रुपये में बिकी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यह कुछ और नहीं, बल्कि वाइट ट्रफल हैं (White truffles) हैं, जिसके उत्पादन के लिए इटली पूरी दुनिया में विख्यात है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

दिलचस्प बात ये है कि बिकने वाली सामग्री की मात्रा महज 950 ग्राम थी. इन चंद वाइट ट्रफल्स को हॉन्ग कॉन्ग के एक बिजनेसमैन ने खरीदा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर ये वाइट ट्रफल्स हैं क्या, जिनका स्वाद चखने के लिए दुनिया लाखों रुपये खर्च करने के लिए तैयार हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ट्रफल्स  एक किस्म का कवक है, जो जमीन के कुछ इंच नीचे उगते हैं. ये सख्त लकड़ियों वाले पेड़ मसलन ओक, हेजलनट की जड़ों पर उगते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

वाइट ट्रफल्स हल्के गोल्डन रंग के होते हैं. ये बहुत सीमित मात्रा में उगते हैं और इनका बड़े साइज में मिलना दुर्लभ होता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अक्सर लोग ट्रफल्स और मशरूम को एक जैसी चीज ही समझते हैं लेकिन तकनीकी तौर पर दोनों अलग-अलग प्रजातियां हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

वाइट ट्रफल्स सिर्फ इटली के कुछ हिस्सों और सेंट्रल यूरोप में ही उगते हैं. स्वाद और सुगंध में ये अद्वितीय होते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इनका साइज 2 से 8 इंच तक होता है और ये पेड़ों की जड़ों पर उगते हैं. वाइट ट्रफल्स साल के कुछ महीने में ही उगते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram