रम पीने वाले अक्सर ये सलाह देते दिखाई देते हैं कि कि गर्मियों में रम नहीं पीनी चाहिए.
ऐसा मानने वालों के मुताबिक, रम सिर्फ जाड़े में पीनी चाहिए क्योंकि यह शरीर को गर्माहट देती है.
तो क्या गर्मियों के मौसम में रम पीना वाकई नुकसानदायक है? यह सवाल अक्सर पूछा जाता है.
जानकार मानते हैं कि रम भले ही सर्दियों में खास सुकून दे लेकिन गर्मियों में इसे पीने से रत्ती भर का कोई नुकसान नहीं है.
पूरी दुनिया में लोग हर मौसम में इसका लुत्फ उठाते हैं. तो सच्चाई क्या है? बरसों से लोग इसे सर्दियों में पीने से रोकते क्यों हैं?
रम मुख्य तौर पर दो तरह की होती हैं. एक वाइट और दूसरा डार्क रम. वाइट रम में मोलेसेज मिक्स नहीं किया जाता. इसका रंग पारदर्शी होता है.
वहीं, डार्क रम तैयार करते वक्त इसमें अलग से मोलेसेज ऐड करके प्रॉसेस किया जाता है. ऐसा उसे खास गहरा रंग और फ्लेवर देने के लिए किया जाता है.
यानी डार्क रम में एक्स्ट्रा कैलरी होती है, जो सर्दियों के मौसम में पीने पर अतिरिक्त गर्माहट देती है. इसका मतलब यह नहीं कि गर्मियों में नहीं पी सकते.
दुनिया में रम बेहद मशहूर ड्रिंक है. गर्म देशों जैसे वेस्ट इंडीज, क्यूबा, जमैका में यह पूरे साल पी जाती है. पूरी रिपोर्ट नीचे क्लिक करके पढ़ें.