IPL मैच के दौरान 5 मिनट में तैयार करें ये स्नैक, जानें रेसिपी

By Aajtak.in

12  April 2023

IPL मैच का असली मजा स्‍नैक्‍स के साथ आता है. हालांकि, मैच के रोमांच के बीच एक भी बॉल मिस करना किसी को पसंद नहीं आता.

मैच के बीच में अचानक भूख लग जाए तो समझ नहीं आता क्या किया जाए. ऐसे में आप 5 मिनट के अंदर टेस्टी और चीजी नाचोज़ तैयार कर सकते हैं.

200 ग्राम मसालेदार टॉर्टिला चिप्स, 50 ग्राम ग्रेटेड चीज, आधा प्याज, 1 छोटा टमाटर, 2 हरी मिर्च, 2 स्पून मेयोनीज.

सामग्री

एक बाउल में चिप्स डालें फिर इसमें चीज को ग्रेट करके डाल दें.

इसके बाद प्याज, टमाटर और हरी मिर्च को बारीक-बारीक काटकर बाउल में डाल दें.

आखिरी में मेयोनोज़ या सॉस डालकर सभी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें.

आपके चीजी नाचोज़ खाने के लिए तैयार हैं. मैच देखते हुए मजा लीजिए.