पहली बार जंगलों में मिली थी Assam Tea, 200 साल पुराना है चाय का इतिहास!

By Aajtak.in

22, May 2023

चाय पीने के शौकीन में भारत देश सबसे आगे है. यहां हर गली नुक्कड़ से लेकर 5 स्टार होटल तक में चाय मिलती है.

भारत में पहली बार चाय असम के जंगलों में पाई गई थी. देशभर के लोग पिछले 200 साल से असम की चाय का लुत्फ उठा रहे है.

बता दें कि 1823 में, रॉबर्ट ब्रूस ने ऊपरी ब्रह्मपुत्र घाटी में जंगली उगने वाले जंगली चाय के पौधों की खोज की थी.

21 मई को अंतराष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जाता है. इसी अवसर पर असम के मुख्यमंत्री हमेंत बिसवा सरमा असम की चाय को लेकर ट्वीट किया है.

उन्होंने लिखा- #InternationalTeaDay पर हम अपने 70 लाख चाय बागान समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं और भारत के राष्ट्रीय पेय के इस दिवस को भव्य तरीके से मनाते हैं.

ट्वीट के साथ-साथ हेमंत बिसवा ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें असम की चाय के जंगल और खेती करती औरतों नजर आ रही हैं.