aajtak.in
चाय-कॉफी के बाद बीयर दुनिया की सबसे लोकप्रिय ड्रिंक है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में बीयर की पर-कैपिटा खपत 2 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति साल है.
लोग बड़े शौक से बीयर पीना पसंद करते हैं. हालांकि, बीयर को लेकर लोग तमाम तरीके के दावे करते हैं. उनमें से एक दावा है कि बीयर पीने से पेट निकलने लगता है.
लोग बड़े शौक से बीयर पीना पसंद करते हैं. हालांकि, बीयर को लेकर लोग तमाम तरीके के दावे करते हैं. उनमें से एक दावा है कि बीयर पीने से पेट निकलने लगता है.
दावा किया जाता है कि बीयर में बहुत ज्यादा कैलोरीज होती हैं, जिसकी वजह से इसका नियमित सेवन न केवल वजन बढ़ाता है बल्कि इससे पेट भी निकल आता है.
तकनीकी भाषा में ऐसे पेट निकलने को 'बीयर बेली' भी कहते हैं. हालांकि, यह दावा पूरी तरह सच नहीं है.
दूसरे ड्रिंक्स मसलन, ऑरेंज जूस, ऐपल जूस, रेड वाइन या दूध से तुलना करें तो बीयर में अपेक्षाकृत कम ही कैलोरीज होती हैं.
बीयर पीने से जुड़ी एक पूरी प्रक्रिया वजन बढ़ाने के लिए जिम्मेदार है. दरअसल, बीयर भूख को बढ़ाता है, जिसके बाद लोग दबाकर अपनी पसंदीदा चीजें खाते हैं. इस वजह से पेट निकलता है.
मेडिकल एक्सपर्ट के मुताबिक, एल्कॉहल पीने के बाद हमारा लिवर शरीर के फैट के बजाए शराब को पचाने की कोशिश करता है, इसलिए भी वजन बढ़ता है.
(Disclaimer: यह जानकारी फूड एंड वाइन एक्सपर्ट्स के हवाले से दी गई है. इसका मकसद किसी भी तरीके से शराब पीने को बढ़ावा देना नहीं है.)