g498b41355 1691137389

क्या बीयर पीने से निकलता है पेट? जानें दावे की सच्चाई

AT SVG latest 1

aajtak.in

04 August 2023

g9a444298a 1691137424

चाय-कॉफी के बाद बीयर दुनिया की सबसे लोकप्रिय ड्रिंक है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में बीयर की पर-कैपिटा खपत 2 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति साल है. 

Beer

लोग बड़े शौक से बीयर पीना पसंद करते हैं. हालांकि, बीयर को लेकर लोग तमाम तरीके के दावे करते हैं. उनमें से एक दावा है कि बीयर पीने से पेट निकलने लगता है. 

pexels pho 1691137737

लोग बड़े शौक से बीयर पीना पसंद करते हैं. हालांकि, बीयर को लेकर लोग तमाम तरीके के दावे करते हैं. उनमें से एक दावा है कि बीयर पीने से पेट निकलने लगता है. 

g387563634 1691137824

दावा किया जाता है कि बीयर में बहुत ज्यादा कैलोरीज होती हैं, जिसकी वजह से इसका नियमित सेवन न केवल वजन बढ़ाता है बल्कि इससे पेट भी निकल आता है.

g3171a209f 1691137873

तकनीकी भाषा में ऐसे पेट निकलने को 'बीयर बेली' भी कहते हैं. हालांकि, यह दावा पूरी तरह सच नहीं है. 

gdad96ac56 1691137908

दूसरे ड्रिंक्स मसलन, ऑरेंज जूस, ऐपल जूस, रेड वाइन या दूध से तुलना करें तो बीयर में अपेक्षाकृत कम ही कैलोरीज होती हैं.

photo 1532 1691137958

बीयर पीने से जुड़ी एक पूरी प्रक्रिया वजन बढ़ाने के लिए जिम्मेदार है. दरअसल, बीयर भूख को बढ़ाता है, जिसके बाद लोग दबाकर अपनी पसंदीदा चीजें खाते हैं. इस वजह से पेट निकलता है. 

photo 1615 1691137989

मेडिकल एक्सपर्ट के मुताबिक, एल्कॉहल पीने के बाद हमारा लिवर शरीर के फैट के बजाए शराब को पचाने की कोशिश करता है, इसलिए भी वजन बढ़ता है. 

(Disclaimer: यह जानकारी फूड एंड वाइन एक्सपर्ट्स के हवाले से दी गई है. इसका मकसद किसी भी तरीके से शराब पीने को बढ़ावा देना नहीं है.)