गैस चूल्हे के अलावा कुकिंग करने के लिए बिजली से चलने वाले इंडक्शन का इस्तेमाल भी किया जाता है.
अधिकतर घरों की रसोई में अब इंडक्शन रखा नजर आता है. गैस चूल्हे की सफाई तो घर में रोजाना की जाती है, लेकिन इंडक्शन को इग्नोर कर दिया जाता है.
Credit: Getty Images
अगर आप इंडक्शन की सफाई सही तरीके से और समय पर नहीं करेंगे तो यह खराब हो जाएगा. आइए जानते हैं इंडक्शन की सफाई किस तरह की जाती है.
Credit: Getty Images
अगर इंडक्शन प्लेट पर कुकिंग करते वक्त कुछ भी गिर जाए तो उसे तुरंत साफ करें. खास पर पानी या कोई भी लिक्विड इंडक्शन पर गिरे तो तुरंत पोंछे.
Credit: Getty Images
एक बाउल में 1 गिलास गर्म पानी और 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिक्स करें. फिर एक कपड़ा इसमें डुबोएं और निचोड़ लें.
Credit: Getty Images
कपड़े से इंडक्शन को अच्छी तरह पोंछ दें. इसी तरह से हफ्ते में 2 बार इंडक्शन की सफाई जरूर करें.
Credit: Getty Images
इंडक्शन चूल्हे की सफाई करते वक्त इसके पीछे मौजूद ब्लोअर को भी साफ करना जरूरी होता है. आइए जानते हैं यह कैसे करना है-
Credit: Getty Images
इसे साफ करने के लिए आपको बस एक सूखा ब्रश लेना है और सफाई करनी है. ब्रश की मदद से ब्लोअर को साफ कर लें. यह आप रोज कर सकते हैं.
Credit: Credit name