भारत में बनी एक व्हिस्की ने दुनियाभर की सबसे बेहतरीन व्हिस्की होने का खिताब अपने नाम किया है.
All Photo Credit: indrisinglemalt instagram
इंद्री दिवाली कलेक्टर एडिशन 2023 को दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की-चखने वाली प्रतियोगिता(व्हिस्की ऑफ दी वर्ल्ड अवार्ड) में ‘डबल गोल्ड बेस्ट इन शो’अवार्ड मिला है.
इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से व्हिस्की की 100 से अधिक ब्रांड्स हिस्सा लेते हैं.
भारत में बनी व्हिस्की इंद्री दिवाली ने प्रतियोगिता में सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों को पछाड़ दिया है.
Credit: Credit name
इन ब्रांड्स में अमेरिकी सिंगल माल्ट, स्कॉच व्हिस्की, बॉर्बन्स, कैनेडियन व्हिस्की, ऑस्ट्रेलियाई सिंगल माल्ट और ब्रिटिश सिंगल माल्ट शामिल हैं.
इंद्री दिवाली कलेक्टर संस्करण 2023 एक भारतीय सिंगल माल्ट है, यह छह-रॉ जौ से बनता है.
कंपनी को मानें तो इसको बनाने के लिए यमुना नदी के ताजे ग्लेशियर के पानी का उपयोग किया जाता है.
फिर इसे पेड्रो ज़िमेनेज़ शेरी कास्क में रखा जाता है, जो व्हिस्की को गहरा एंबर रंग और मीठा स्वाद प्रदान करता है.