स्ट्रीट फूड लवर्स के लिए खुशखबरी! इन टेस्टी फूड्स से स्वाद के साथ मिलेगी सेहत

30 July 2025

Photo: AI Generated

स्ट्रीट फूड्स को अकसर अनहेल्दी माना जाता है. आपके माता पिता से लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स तक स्ट्रीट फूड्स न खाने की सलाह देते हैं.

Photo: AI

इसकी वजह उनसे सेहत को होने वाले नुकसान होते हैं. हालांकि, इंडियन फूड मार्केट आपको कुछ ऐसे स्ट्रीट फूड्स की रेंज भी है जो हेल्दी हो सकते हैं.

Photo: Freepik

आज हम आपको ऐसे ही स्ट्रीट फूड्स के बारे में बताएंगे जिन्हें खाना आपके लिए सेफ हो सकता है. अगर आप स्ट्रीट फूड के फैन तो ये आपके लिए हेल्दी ऑप्शन हो सकते हैं.

Photo: Freepik

जी हां, लिस्ट में पहला नाम भुट्टे का आता है, जो बारिश और सर्दी के मौसम में काफी पॉपुलर होता है. इस पॉपुलर इंडियन स्ट्रीट फूड में भुट्टे को कोयले पर भूना जाता है और फिर उसपर नमक और नींबू लगाकर खाया जाता है.

भुट्टा

Photo: AI

सर्दियों में आने वाली शकरकंद पोषक तत्वों से भरी होती है. ऐसे में अगर आपको बाजार से कुछ चटपटा खाने का मन करे तो आप शकरकंद चाट का मजा के सकते हैं. 

शकरकंद चाट 

Photo: Freepik

इस चाट को उबली हुई शकरकंद से बनाया जाता है और इस पर जीरा, नमक, नींबू, चाट मसाला और हरा धनिया डालकर सर्व किया जाता है.

Photo: Freepik

ये स्ट्रीट फूड लवर्स के लिए एक हेल्दी ऑप्शन हो सकता है. मूंग दाल के पौष्टिक बैटर से बने इस चीले को और ज्यादा हेल्दी बनाने के लिए इसमें सब्जियां डाली जाती हैं. इसे हरी चटनी के साथ सर्व किया जाता है.

मूंग दाल चीला 

Photo: AI

ये स्मोकी डिश बटन मशरूम से बनाई जाती है. बटन मशरूम को अच्छे से साफ करके उसे दही और मसालों के साथ मैरीनेट किया जाता है. फिर इसे तवे या तंदूर में ग्रिल किया जाता है.

मशरूम कबाब 

Photo: AI

चना चाट भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसे उबले चनों से बनाया जाता है. इसका टेस्ट बढ़ाने के लिए इसमें नमक, मिर्च, नींबू का रस और हरा धनिया मिक्स किया जाता है.

चना चाट 

Photo: AI