27 June 2025
By: Aajtak.in
खाने की ऐसी बहुत सी रेसिपी हैं, जो महज 10 मिनट में बनकर तैयार हो सकती हैं.
Credit: AI
ये ना केवल जल्दी बनकर तैयार हो जाती हैं, बल्कि स्वाद में भी बेमिसाल हैं.
Credit: Freepik
आज हम आपको उनके बारे में बताने वाले हैं. चलिए जानते हैं.
Credit: Freepik
स्प्राउट्स सलाद पौष्टिकता से भरपूर है, जो अंकुरित बीन्स, सब्जियों में नींबू का रस और चाट मसाला डालकर झटपट तैयार किया जा सकता है.
यह एक बहुत ही हल्की और बनाने में आसान डिश है, जिसे आप नाश्ते में स्वाद लेकर खा सकते हैं. पोहे को अच्छे से धोकर उसे आप सब्जियों और मूंगफली के साथ भूल सकते हैं.
Credit: Freepik
उपमा, सूजी से बनने वाली एक स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय रेसिपी है. आप इसे सरसों के दाने, करी पत्ते और सब्जियों के साथ मिलाकर बनाते हैं.
Credit: AI
बेसन का चीला बहुत जल्दी बनकर तैयार हो जाता है. इसके लिए आपको बेसन और मासलों का एक पेस्ट बनाना होता है और सेकना होता है.
Credit: AI
रवा डोसा एक दक्षिण भारतीय डिश है, जो सूजी, चावल के आटे और मसालों से मिलकर बनता है. यह बेहद टेस्टी और कुरकुरा होता है.
Credit: AI
पनीर भुर्जी एक पौष्टिक आहार है, जो स्वाद में हिट है. इसे बनाने के लिए पनीर को प्याज, टमाटर और मसालों के साथ पकाया जाता. यह बहुत जल्दी बनकर तैयार किया जा सकता है.
Credit: AI
आलू जीरा बनाने के लिए उबले हुए आलुओं को जीरे और मसालों के साथ भूने जाता है. यह एक स्वादिष्ट और बनाने में आसान डिश है.
Credit: AI
उबले हुए चावलों को दही के साथ मिलाकर तैयार की जाने वाली इस डिश में सरसों दाने और करी पत्ते का तड़का लगाया जाता है. यह बहुत जल्दी बनने वाली डिश है.
Credit: AI