जब कोहली ने बताया...सबसे अजीब डिश कौन सी खाई, इससे है नफरत

क्रिकेटर विराट कोहली अपने खेल के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं.

एक वक्त था जब विराट बटर चिकन, छोले भटूरे, दाल मखनी और नान के दीवाने थे.

बेहतरीन फिटनेस के लिए विराट ने अपने फेवरेट फूड्स से किनारा कर लिया.

अब विराट वीगन डाइट लेते हैं. इसमें भरपूर न्यूट्रीशन होता है.

विराट ने एक बार अपने इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग सेशन' में अब तक खाई गई सबसे अजीब डिश के बारे में जानकारी दी थी.

उन्होंने बताया था कि वे एक बार मलेशिया गए थे. इस दौरान गलती से एक डिश आर्डर कर दिया था. 

इस डिश में किसी कीड़े को फ्राई किया गया था. इसे खाते ही मुझे इस डिश से नफरत हो गई.

वहीं विराट से जब पूछा गया कि किस डिश को वह कभी खाना नहीं खाना चाहेंगे तो करेले का नाम लिया था. करेले से बने पकवानों से उन्हें नफरत है.

वहीं, चीट मील के तौर पर उन्होंने छोले-भटुरे का जिक्र किया.