फिर दिखा कोहली का छोले-भटूरे प्रेम, यूट्यूबर से खुलकर पूछी ये बात

20 July 2024

credit: aajtak.in

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने के बाद लंदन में फादहुड एंजॉय कर रहे हैं.

Pic credit:ICC

यूट्यूबर कामिया जानी ने विराट कोहली के साथ अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें डाली हैं.

Pic credit: Kamiya jani instagram

कामिया ने  कैप्शन में लिखा है कि इंटरव्यू से स्क्रीन शेयरिंग तक का सफर. शूटिंग ए टीवीसी विथ OG विराट कोहली. 

Credit: Credit name

उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने उनसे मिलते ही पूछा 'आज छोले-भटूरे नहीं खाने'.

Pic credit: Kamiya jani instagram

ये सुनकर उन्हें अच्छा लगा कि विराट को आज भी पुराने दिन याद हैं.

credit: Kamiya jani instagram

बता दें कि विराट कोहली अपनी शानदार बैटिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए काफी सुर्खियां बटोरते हैं.

Pic credit:ICC

शानदार फिटनेस के लिए विराट बेहद स्ट्रिक्ट डाइट को फॉलो करते हैं.

Pic credit:ICC

कामिया जानी की तरफ से शेयर की गई तस्वीरों में विराट हेल्दी सलाद एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.

Pic credit:ICC