अनानास और मौसमी दोनों ही शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने, एनर्जी बनाए रखने और अंदर से हेल्दी रखने में अहम भूमिका निभाते हैं.
पाइन एप्पल में विटामिस सी, विटामिन बी6, मैग्नेशियम, कॉपर पाया जाता है. वहीं, मौसमी में विटामिन सी,पौटेशियम, जिंक, कैल्शियम, फाइबर, कॉपर और आयरन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.
Credit: Getty Images
प्रदूषित वातावरण में धीरे-धीरे इम्यूनिटी कमजोर होती चली जाती है. जिससे बीमारियां शरीर को तेजी से पकड़ने लगती है. ऐसे में रोज सुबह इस जूस का सेवन आपकी इम्यूनिटी को गिरने नहीं देगा.
जूसर में 3 मौसमी और 5-6 मीडियम साइज के अनानास के टुकड़े काटकर डालिए और जूसर चालू कर लीजिए. आपका जूस निकल आएगा.
Credit: Getty Images
लेकिन अगर आपके पास जूसर नहीं है तो आप कुछ टिप्स की मदद से आसानी से दोनों का जूस निकाल सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-
Credit: Getty Images
सबसे पहले मौसमी को छीलकर इसकी फांकों से बीज अलग कर दीजिए और अनानास का छिलका उतारकर टुकड़ों में काट लीजिए.
इसके बाद चटनी बनाने या मसाला पीसने वाली नॉर्मल मिक्सी लीजिए. इसके बाद एक कपड़ा लीजिए और फिर इसमें मौसमी और अनानास का सारा गूदा डाल दीजिए.
Credit: Getty Images
कपड़े के नीचे एक कटोरा रखिए और फिर निचोड़ते हुए जूस इसमें मिला दीजिए. आपका जूस तैयार है.