मॉनसून में इम्यूनिटी बूस्ट करेगा ये ड्रिंक, जानें बनाने का तरीका

 08 July 2023

By: Aajtak.in

मौसम बदलने पर कई बीमारियां हमें जकड़ लेती है. ऐसे में इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखना जरूरी होता है.

Immunity Booster Drink

Credit: Getty Images

इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग रखने के लिए आप ये ड्रिंक बनाकर पी सकते हैं. आइए जानते हैं रेसिपी-

Credit: Getty Images

½ बड़ा चम्मच जीरा ½ बड़ा चम्मच धनिये के बीज ½ बड़ा चम्मच सौंफ के बीज 1/2 बड़ा चम्मच काली मिर्च के बीज 1 कप पानी गुड़ का एक छोटा सा टुकड़ा

Ingredients

Credit: Pixabay

सभी मसालों को पैन में रोस्ट कर लीजिए. इन्हें ठंडा होने दें और फिर पीसकर पाउडर बना लें.

एक पैन में एक कप पानी उबालें और मसाला पाउडर की मात्रा अपने स्वाद के अनुसार डालें.

Credit: Getty Images

5 मिनट तक लो फ्लेम पर पकाएं और छानकर पी लें. मिठास के लिए आप इसमें गुड़ मिला सकते हैं.

Credit: Getty Images